पर्व: नवदुर्गा उत्सव के लिए एक खिड़की योजना शुरु करने की मांग

नवदुर्गा उत्सव के लिए एक खिड़की योजना शुरु करने की मांग
  • एक खिड़की योजना शुरु करने की मांग
  • नवदुर्गा उत्सव के लिए मांग

डिजिटल डेस्क, अकोला. नवदुर्गा उत्सव आने में कुछ ही समय रह गया है। सार्वजनिक नवदुर्गा और शारदा उत्सव मनानेवाले मंडलों को अनुज्ञप्तियों के लिए प्रशासन की ओर से एक खिड़की योजना शुरु करने की मांग की गई। समिति की ओर से इस संदर्भ में प्रशासन को निवेदन देकर इसकी मांग की गई है। इस निवेदन में दुर्गा उत्सव की छोटी मूर्तियों के विसर्जन के लिए गणेश घाट की पानी की टंकी को स्वच्छ और सुंदर बनाकर विसर्जन की व्यवस्था करने की बात कही गई है। विसर्जन के लिए बड़ी मूर्तियों को बालापुर, गांधीग्राम, म्हैसांग, काटेपूर्णा की नदी परिसर में लेकर जाते है। विसर्जन के समय कोई बड़ी दुर्घटना न हो, इसके लिए आपातकालिन दल को नियुक्त करने की व्यवस्था करें और नवरात्रोत्सव के नौ दिनों तक दुर्गा पूजा व गरबा उत्सव के लिए रात 12 बजे तक लाउट स्पिकर के साथ विद्युत रोशनाई की अनुमति की मांग भी निवेदन में की गई है।

निवेदन की पार्श्वभूमि पर जय अंबेमाता मंदिर में समिति के अध्यक्ष एड.पप्पू मोरवाल की अध्यक्षता में सभी ली गई। इस सभा में निवेदन देने का निश्चित किया गया। इस अवसर पर शहर के गरबा व सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल के पदाधिकारी भैय्यासाहब उजवणे, हरीश लाखानी, आनंद वानखडे, राजकुमार शर्मा बालाजी, हरीश बुंदेले, निशिकांत बडगे, पंडित विशाल शर्मा, विकास तिवारी, अनूप घोडे, दीपक कराले, गोपाल पनपालिया, राहुल तिवारी, शुभम तिवारी, हर्ष, जय शर्मा, राम शर्मा, राजन दीक्षित के साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। सभा का संचालन व आभार समिति के सचिव आशिष सारडा ने किया।

Created On :   10 Oct 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story