आक्रोश: कपास - सोयाबीन को समर्थन मूल्य देने की मांग, कांग्रेस ने किया सरकार का विरोध

कपास - सोयाबीन को समर्थन मूल्य देने की मांग, कांग्रेस ने किया सरकार का विरोध
  • कपास तथा सोयाबीन लादकर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला
  • एमएसपी कानून मंजूर कर किसानों को न्याय दिया जाए

डिजिटल डेस्क, अकोला। किसानों के कृषि माल को समर्थन मूल्य मिले तथा केंद्र सरकार एमएसपी का कानून करें आदि प्रमुख मांगों को लेकर अकोला जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया। कपास, सोयाबीन सड़क पर फेंककर सरकार का विरोध किया गया।

कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। कपास, सोयाबीन को समर्थन मूल्य न मिलने से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिस पर गौर करते हुए गुरुवार को कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया गया।

कपास तथा सोयाबीन लादकर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला

बैलगाड़ी पर कपास तथा सोयाबीन लादकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचते ही कपास व सोयाबीन सड़क पर फेंककर निषेध व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया।

एमएसपी कानून मंजूर कर किसानों को न्याय दिया जाए

ज्ञापन में मांग की गई कि एमएसपी कानून मंजूर कर किसानों को न्याय दिया जाए। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शुरू है, जिनसे चर्चा की जाए। आंदोलन में मृत किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। किसानों को शतप्रतिशत फसल बीमा मंजूर किया जाए, पूरी क्षमता से सोयाबीन खरीदी केंद्र शुरू किए जाए आदि मांगे रखी गई।

आंदोलन में जिला अध्यक्ष अशोक अमानकर, डा. प्रशांत वानखडे, पूर्व विधायक नातीकोद्दीन खतीब, बबनराव चौधरी, डा. अभय पाटील, प्रकाश तायडे, महेश गणगणे, प्रशांत गावंडे, राजेश मते, डा. पुरूषोत्तम दातकर, कपिल रावदेव, निखिलेश दिवेकर, अतुल अमानकर, तश्वर पटेल, डा. सुभाष कोरपे, रवींद्र लांडे समेत कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।



Created On :   23 Feb 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story