आत्महत्या को मजबूर करने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आत्महत्या को मजबूर करने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • आत्महत्या को मजबूर करने मामला

डिजिटल डेस्क, मलकापुर। बहू, उसकी मां, पिता और रिश्तेदारों की प्रताड़ना से तंग आकर ससुर ने आत्महत्या की कोशिश की थी, इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, कल्पेश सोनोने ने शिकायत में कहा कि, उसकी शादी होने के कुछ दिनों पश्चात पत्नी आरती सोनोने मामूली बात को लेकर विवाद करती थी और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देती थी। साथ में न रहने का कहकर वह मायके चली गई। शिकायतकर्ता से तलाक मांग कर शादी में हुए पांच लाख खर्च और जेवरात की मांग की जा रही थी।

झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता और उसके पिता को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। शिकायत पर पत्नी आरती कल्पेश सोनोने (22) निवासी वर्तमान निवासी पातोंडा तहसील नांदूरा, रघुनाथ निनाजी झाल्टे (55), अनिता रघुनाथ झाल्टे (46), वैभव रघुनाथ झाल्टे (25) तीनों निवासी पार्तोडा तहसील नांदूरा, शुभागी प्रवीण बावस्कार (32) निवासी लोणवडी तहसील मलकापुर, विजय माणिकराव बाम्हंदे (45), कृषवर्ता विजय बाम्हदे दोनो निवासी औरंगाबाद, काशीनाथ न्हावकर (50) निवासी हनुमान टॉकीज के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक अशोक रत्नापारखी के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है।

Created On :   31 Aug 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story