अकोला: रबी फसल के लिए 45 हजार मैट्रिक टन खाद को मंजूरी

रबी फसल के लिए 45 हजार मैट्रिक टन खाद को मंजूरी
  • प्राकृतिक विपत्ति के चलते नुकसान
  • रबी फसल के लिए खाद को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, अकोला। खरीफ फसल से उम्मीद लगा बैठे किसानों को प्राकृतिक विपत्ति के चलते नुकसान उठाना पड़ा है। जिससे आगामी रबी फसल से किसानों ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी है। रबी मौसम के लिए कृषि विभाग की ओर से नियोजन किया जा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से जिले के लिए 45 हजार मैट्रिक टन खाद को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा कृषि विभाग ने रबी फसल में बुआई के क्षेत्र को देखते हुए शासकीय न निजी बीज की मांग कर दी है। कृषि विभाग ने महाबीज से 35 हजार क्विंटल बीज की मांग की गई है।

प्रस्तावित क्षेत्र

फसल क्षेत्र हेक्टेयर

ज्वार 837

गेहूं 21,690

चना 1,26,468

करड़ी 125

सूर्यफूल 10

मक्का 225

प्याज व अन्य 9,556

Created On :   13 Oct 2023 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story