दर्दनाक: हादसे में 3 गंभीर रुप से घायल, वन पर्यटन केंद्र के समक्ष हादसों का सिलसिला जारी

हादसे में 3 गंभीर रुप से घायल, वन पर्यटन केंद्र के समक्ष हादसों का सिलसिला जारी
  • 3 गंभीर रुप से घायल
  • हादसों का सिलसिला

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). स्थानीय स्व. प्रकाशदादा वन पर्यटन केंद्र के समक्ष हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । सोमवार को केंद्र के समक्ष हुए दुपहिया हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त होने से अमित चव्हाण (24), अर्जुन राठोड (42) और अन्नपूर्णा आसरकर (65) गंभीर रुप से घायल हो गए । इस दौरान लाईनमन राजूभाऊ दिघडे व जय कम्प्युटर के संचालक जय चव्हाण ने तत्काल श्री गुरु मंदिर एम्बुलेन्स के रुग्णसेवक रमेश देशमुख को हादसे की जानकारी दी

जिसके बाद श्री जगद्गुरु नरेंद्राचार्य एम्बुलेन्स सेवा के रुग्णसेवी नितीन पाटिल मानकर व समृद्धि एम्बुलेन्स के रुग्णसेवी अजय घोडेस्वार ने मौके पर जाकर सभी घायलों को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय कारंजा में दाखिल किया । चिकित्सकीय अधिकारी डा. संजय चव्हाण ने घायलों पर प्रथमोपचार करने के बाद अर्जुन राठोड व अन्नपूर्णा आसरकर को आगे के उपचार के लिए अकोला भेजा ।


Created On :   13 Sept 2023 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story