अजयगढ़: एमपी यूथ गेम्स चयन स्पर्धा के लिए खिलाडियों का चयन १२ सितम्बर से

एमपी यूथ गेम्स चयन स्पर्धा के लिए खिलाडियों का चयन १२ सितम्बर से

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। ब्लाक अजयगढ में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में खेलो एमपी यूथ गेम्स के अन्तर्गत ब्लाक स्तर चयन स्पर्धा जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेलों का अयोजन किया जाना है। जिसमें 6 खेल सीधे राज्यस्तर पर सहभागिता करेंगे। जिसमें खेलों में कबडडी, बालीबाल, एथलेटिक्स, कुश्ती, खो-खो, बैडमिंटन, बाक्सिंग, जूडो, वेटलिफ्टिंग, टेबिल-टेनिस, योगासन, वास्केटवाल, जूडो, तैराकी, शतंरज, हाकी, टेनिस, 6 खेल शूटिग ताइक्वांडो, क्याकिग सहित अन्य विधा के खेल शामिल हैं। जिसमें जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में १८ वर्ष है। इसमें बालक एवं बालिका खिलाडी हिस्सा ले सकेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग के ब्लाक अजयगढ के समन्वयक प्रीति श्रीवास रजक द्वारा जानकारी देते हुयेे बताया कि ब्लाक स्तरीय चयन डायल के लिए निर्धारित फार्म में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसमें आवश्यक दस्तावेज में मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र अंक सूची पासपोर्ट साई फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर 2023 तक आयेाजित की जायगी। जिसमें आयोजन स्थल विकासखण्ड थाना खेल मैदान अजयगढ में विकासखण्ड अजयगढ के सभी खिलाडी पहुंचकर मोनं. 6267280845 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Created On :   10 Sept 2023 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story