हांथ ठेला और आटो बनें बस स्टेैण्ड एवं सब्जी मण्डी में टै्रफिक जाम की वजह

हांथ ठेला और आटो बनें बस स्टेैण्ड एवं सब्जी मण्डी में टै्रफिक जाम की वजह
नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन नहीं कर रही कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। नगर के प्रमुख क्षेत्र बस स्टैण्ड एवं सब्जी मण्डी में आए दिन लगने वाले जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है साथ ही साथ दुर्घटना का खतरा भी पूरे समय बना रहता है। जाम का बडा कारण बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड स्थित सब्जी मण्डी की सडक़ के किनारे आटो चालक धमाचौकडी मचा रहे है। साथ ही सडक़ के किनारे बडी संख्या में हाथ ठेले लग रहे हैं। जिसके चलते वाहनों के सुचारू आवगमन के लिए सडक़ में न के बराबर जगह बचती है और जब वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है अथवा क्रासिंग के दौरान सडक़ सकरी होने की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसके साथ ही साथ जहां देखो वहां खडी की जाने वाली बाइक भी जाम कारण बन रही है।

पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक समस्या को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से मनमाने तरीके से लगने वाले हाथ ठेला संचालकों तथा आटो चालकों के विरूद्ध पूर्व में कार्यवाही शुरू की गई थी परंतु लंबे समय से पुलिस एवं नगर परिषद बदहाल हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कार्यवाही को लेकर खामोश बैठे हुए हैं। जिसके चलते कोई बडा हादसा भी हो सकता है इस संबंध में जिला प्रशासन से अपेक्षा की जाती की अजयगढ की बदहाल टै्रफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा नगर परिषद को निर्देशित करें।

Created On :   7 May 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story