अजयगढ़: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व राजस्व प्रकरणों की समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व राजस्व प्रकरणों की समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ तहसील परिसर में आज अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार अरजरिया के नेतृत्व में विभिन्न अधिवक्ताओं के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने व तहसील अजयगढ में राजस्व न्यायालयों में चलने वाले विभिन्न प्रकरणों से संबंधित नकलों को लोक सेवा व राजस्व न्यायालयों से लेने में आने वाली परेशानी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख किया गया है कि एडवोकेट मध्यप्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में विधि व्यवसाय का कार्य करते हुए जनता को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। जिसमें कभी-कभी हमें भी असामान्य परीस्थितियों का सामना करना पडता है। मुख्यमंत्री द्वारा पिछले कई अवसरों पर अधिवक्ताओं की पंचायत में इस एक्ट को लागू करने का आश्वासन दिया गया था पर इसे आज तक लागू नहीं किया गया। जिससे हम सभी अधिवक्तागण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

एक अन्य ज्ञापन में कहा गया कि राजस्व न्यायालयों में चल रहे व निराकृत मामलों में लोकसेवा के द्वारा जो नकल दी जाती है उसमें बहुत लंबी तारीख दी जाती है साथ ही नकल के लिये आवेदन देने, नकल बनने व पक्षकार को देने की तारीखों का जिक्र नहीं होता। जिससे पक्षकार को अपना पक्ष रखने में परेशानी होती है साथ ही प्रचलित प्रकरणों में अंतरिम आदेशों की नकल प्रदान नहीं की जाती है। कंप्यूटर में डिस्पोज करने में भी विलंब किया जाता है जिससे लोकसेवा से व्यक्ति बिना नकल लिये वापिस आ जाता है। लोकसेवा केन्द्र के द्वारा जो नकल दी जाती है उसमें टिकिट भी नहीं लगाई जाती। जिससे शासन को राजस्व की हानि होती है। ज्ञापन सौंपने वालों में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार अरजरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजभूषण गर्ग, बाबूराम तिवारी, प्रेम कुमार पाण्डेय, राकेश गर्ग, राम खरे, राज किशोर शुक्ला, रामपाल यादव, विवेक कुमार खरे, सतीश कुमार खरे, सुरेंद्र मिश्रा, अरविंद कश्यप, चतुरेश सेन, रोशनी कुशवाहा सहित बडी संख्या में अभिवक्ता मौजूद रहे।

Created On :   28 Sept 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story