Chhindwara News: पत्नी की मौत से आहत पति भी फांसी पर झूला, घर में बिलख रहा 6 माह का मासूम
- रोहनाकला में आत्महत्या का मामला
- प्रजापति का शव मिला पेड़ से लटका हुआ
- 6 महीने का मासूम माता-पिता के लिए बिलखा
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के रोहनाकला में 6 माह के मासूम को बिलखता छोड़ जहां महिला ने फांसी लगा ली थी। वहीं मंगलवार को पति ने भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। दंपति की मौत के बाद 6 माह का मासूम माता-पिता के लिए बिलख रहा है।
देहात थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने बताया कि रोहनाकलां निवासी आकाश पिता लक्षमण प्रजापति (27) का शव मंगलवार को गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला था। जांच में सामने आया है कि 15 दिन पूर्व मृतक की पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत से आहत पति ने भी तेरहवी के कार्यक्रम के बाद फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। उक्त दंपति का 6 माह का बच्चा है। दंपति की मौत के बाद मासूम की स्थिति देखकर कलेजा कांप उठता है।
दो बार पहले भी प्रयास कर चुका था
बताया जाता है कि मृतक पत्नी की मौत के बाद से दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। सोमवार को पत्नी की तेरहवी का कार्यक्रम था। मंगलवार को उसका शव गांव के बाहर बबलू के पेड़ पर लटका मिला।
Created On :   30 Oct 2024 5:10 AM GMT