दूरदर्शन प्रसार भारती में निकली मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्तियां
![Prasar bharati delhi doordarshan recruitment 2019,know all detail here Prasar bharati delhi doordarshan recruitment 2019,know all detail here](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/07/prasar-bharati-delhi-doordarshan-recruitment-2019know-all-detail-here_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |14 July 2019 7:04 AM IST
दूरदर्शन प्रसार भारती में निकली मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्तियां
डिजिटल डेस्क। दूरदर्शन प्रसार भारती 2019 में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रसार भारती कुल 60 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 06 अगस्त 2019 के पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दी हुई जानकारी ध्यान से पढें।
महत्वपूर्ण तिथि:
- 06 अगस्त 2019
पदों का विवरण :
- (डीडीके) मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव - 22 पद
- मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ग्रेड I - 10 पद
- (एसएमसी)मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव - 20 पद
- मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ग्रेड I - 8 पद
कुल पद : 60
वेतन :
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड : समेकित फिक्स्ड मासिक पारिश्रमिक तीस हजार रुपए।
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड: समेकित फिक्स्ड मासिक पारिश्रमिक चालीस हजार रुपए
शैक्षणिक योग्यता :
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव व मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ग्रेड I- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्रयालय या मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए या मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा व मीडिया आर्गेनाइजेशन के साथ के साथ 1 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://doordarshan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Created On :   13 July 2019 7:06 PM IST
Next Story