सरकारी नौकरी: NPCIL में 100 ज्यादा पदों पर भर्तियां, 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख

npcil recruitment 2021 for apprentice notification released
सरकारी नौकरी: NPCIL में 100 ज्यादा पदों पर भर्तियां, 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: NPCIL में 100 ज्यादा पदों पर भर्तियां, 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, तो इस खबर को जरुर पढ़ें। क्योंकि एनपीसीआईएल ने भर्ती के लिए नोटिफिकिशेन जारी कर दिया गया है। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। अगर आप फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो, 15 जुलाई तक कर सकते है। बता दें कि, योग्य कैंडिडेट्स को ऑफलाइन अप्लाई की भी सुविधा दी गई है।

जानकारी विस्तार से

  • कहा निकली भर्तियां- न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL)

कितने पदों पर निकली भर्तियां - 121 पदों पर 

  • इलेक्ट्रीशियन- 32
  • फिटर- 32
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 12
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 12
  • पीएसएए/सीओपीए- 7
  • और पदों की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।

योग्यता

  • आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य है। 
  • ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।

उम्र

  • कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 14 साल 
  • ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए।
  • छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा।

स्टाईपेंड

  • हर महीने 7700 - 8,855 रुपए दिया जाएगा।
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 15 जुलाई

ऑफलाइन आवेदन के लिए पता

  • न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, अनुमाला, व्यारा, जिला- तापी, गुजरात -394651

ऑफिशियल वेबसाइट

  • https://www.npcil.nic.in/index.aspx?ref=inbound_article?ref=inbound_article

Created On :   29 Jun 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story