NIC JOB 2020: नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर में नौकरी करने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती 

NIC JOB 2020: Job opportunity at National Informatics Center, learn about it
NIC JOB 2020: नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर में नौकरी करने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती 
NIC JOB 2020: नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर में नौकरी करने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती 

डिजिटल डेस्क। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार हमारे देश में बेरोजगारी की दर 45 साल के सर्वोच्च स्तर पर है। देश में बेरोजगारी का ग्राफ कम होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बेरोजगारी का आलम यह है कि जब कोई सरकारी नौकरी निकलती है तो एक पद के लिए 300 से 500 उम्मीदवार आवेदन करते हैं। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) में 495 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) साइंटिस्ट/साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां करेगा, योग्य उम्मीदवार 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सबंधित संस्थान में काम करने की रूचि रखते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ध्यान रहे आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन की तारीख:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 26-02-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 26-03-2020

आयु सीमा :
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष

आवेदन फीस:
सामान्य/ओबीसी 800 रूपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।

शैक्षणिक योग्यता:
पदों से संबधित शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। https://www.calicut.nielit.in/nic/Advertisement/DetailedAdvertisement.html

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र में तकनीकी क्षेत्र के 65 प्रतिशत प्रश्न होंगे, जबकि शेष 35 प्रतिशत सामान्य क्षेत्र से होंगे। 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न जिसमें तकनीकी भाग (कंप्यूटर विज्ञान) से 78 प्रश्न और सामान्य क्षेत्र से 42 प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

महत्वपूर्ण लिंक:
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए
https://www.calicut.nielit.in/nic/Advertisement/DetailedAdvertisement.html
आवेदन करने के लिए     
https://www.calicut.nielit.in/nic/
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए  
https://www.calicut.nielit.in/nic/    
आवेदन कैसे करें 
https://www.calicut.nielit.in/nic/documentformats/howtoapply.pdf      

 

 

Created On :   6 March 2020 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story