MBA के लिए स्कॉलरशिप दे रही ये बैंक, जानें पूरी डिटेल्स
डिजिटल डेस्क। एमबीए करने जा रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। IDFC FIRST BANK एमबीए के करने के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा है। यह स्कॉलरशिप 2019 में एडमिशन ले चुके या पहले वर्ष के छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप का लाभ भारतीय नागरिक कर सकता है। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप -
छात्रों को कोर्स के दौरान 2 लाख रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कितने संस्थान शामिल -
इस स्कॉलशिप का फायदा 155 संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्र उठा सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
जरूरी दस्तावेज -
- आधार कार्ड की कॉपी
- एड्रेस पूफ कॉपी
- एडमिशन लेटर
- एडमिशन फीस रिसिट कॉपी
- 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन मार्कशीट कॉपी
- पैरंट्स सैलरी स्लिप
- इनकम टैक्स रिटन की कॉपी (फॉर्म-16ए)
- तहसीलदार या मैजिस्ट्रेट द्वारा इनकम सर्टिफिकेट
कैसे होगा चयन -
छात्रों का चयन वित्तीय आवश्यकताओं के आधार पर होगा। स्कॉलरशिप के लिए पहले छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इसके बाद टेलीफोन या इंटरव्यू होगा।
कैसें करें आवेदन -
इच्छुक छात्र https://www.buddy4study.com/scholarship/idfc-first-bank-mba-scholarship-2019-21 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Created On :   20 July 2019 1:18 PM IST