CBSE Result 2021: नहीं आया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, क्या 12वीं के परिणाम में होगी देरी ?
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। CBSE बोर्ड को अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 जुलाई तक घोषित करना था। हालांकि अब सीबीएसई बोर्ड ने साफ कर दिया हैं कि, 10वीं का रिजल्ट कुछ दिन बाद घोषित किया जाएगा। बता दें कि, 31 जुलाई तक CBSE को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी करना है। लेकिन, अगर 12वीं के रिजल्ट में भी देरी हुई तो, यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस काफी देर से पूरा होगा।
देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया बैच 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगा। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को साफ निर्देश जारी किए कि, 12 वीं CBSE बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड परिणाम घोषित होने के बाद ही नए बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी अपने सभी कॉलेज में एडमिशन की तारीख और प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है। अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 2 अगस्त से 31 अगस्त तक एप्लीकेशन फार्म भरा जा सकता है।
Created On :   20 July 2021 5:56 PM IST