Employment: BIS में निकली बंपर भर्तियां 87000 रूपये होगी सैलरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारत, दुनिया का पांचवा सबसे बढ़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। एक तरफ भारत जहां तेजी से विकसित हो रहा है तो दूसरी तरफ देश में बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। देश में बेरोजगारी दर वित्त वर्ष 1972-73 के बाद इस समय सबसे अधिक है। बेरोजगारी दर ग्रामीण इलाके के साथ- साथ शहरी क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हर और युवाओं में नौकरी पाने की होढ़ लगी हुई है। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं, तो भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने वैज्ञानिक ग्रेड बी के खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीआईएस वैज्ञानिक-बी तकनीकी के 150 पदों पर भर्ती करेगा जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। सबंधित संस्थान में 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
यहां होगी जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्ती, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एक सरकारी निकाय है, जिस पर भारत सरकार का नियंत्रण है। वे उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग में डिग्री किए हुए हैं और सरकारी संस्थान में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने की तलाश में हैं, तो ये वेकेंसीज उनके लिए ही हैं। आइए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में...
आवेदन की तारीख:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 02-03-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31-03-2020
आयु सीमा :
अधिकतम आयु: 30 वर्ष है उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकारी नियमानुसार स्वीकार्य होगी।
आवेदन शुल्क:
सामान्य/ओबीसी 100 रूपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों का आवेदन निशुल्क है।
दसवीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए। साथ मे आवेदक के पास GATE में वैध स्कोर होना चाहिए। पदों से संबधित योग्यता जानने के लिए बीआईएस की अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
पदों की संख्या : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) में 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक :
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए :
https://bis.gov.in/wp-content/uploads/2020/02/Final-Detailed-Advertisement-Hindi_new.pdf
आवेदन करने के लिए :
https://bisscientist.azurewebsites.net/index_controller_BIS/register#no-back-button
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए :
https://bis.gov.in/
सिलेक्शन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों को GATE स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें पर्सनल साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आखिरी में मेरिट चयन सूची बनाकर उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
वेतनमान :
चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय 87,000 रूपये मासिक सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे।
Created On :   7 March 2020 2:38 PM IST