क्या हमें सांसद का धर्म बदलना चाहिए? अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने उठाया सवाल

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजूने कहा, "संसद सदस्यों को किसी भी धर्म से जोड़ना सही नहीं है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि विभिन्न धर्मों के लोगों को वक्फ बोर्ड का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। हम कह रहे हैं कि एक संसद सदस्य को (वक्फ बोर्ड का) सदस्य होना चाहिए। अब, अगर सांसद हिंदू या ईसाई है, तो हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? अब, अगर किसी सांसद को उसके सांसद होने के आधार पर वक्फ बोर्ड में जोड़ा जाता है, तो क्या हमें सांसद का धर्म बदलना चाहिए?"

Created On :   2024-08-08 09:47:54.0

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story