ये चुनाव जनता और बीजेपी के बीच - कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं गांडेय, कोडरमा और हज़ारीबाग के मतदाताओं से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें। गांडेय की जनता ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया है। वे हमें फिर से आशीर्वाद देने जा रहे हैं। ये चुनाव भाजपा बनाम जनता के बीच है और हम जनता के उम्मीदवार हैं और पूरा समर्थन INDIA गठबंधन को मिलने वाला है।" बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में झारखंड की 3 सीट कोडरमा, हजारीबाग और चतरा पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा राज्य की गांडेय विधानसभा पर उपचुनाव हो रहा है। दरअसल, यहां से झामुमो के विधायक सरफराज अहमद ने इस साल 1 जनवरी को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। इस सीट से झामुमो ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां पर कल्पना सोरेन की सीधी टक्कर बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा से है।
#WATCH गिरिडीह: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं गांडेय, कोडरमा और हज़ारीबाग के मतदाताओं से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें।...गांडेय की जनता ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया है।… pic.twitter.com/jbIv1zYWmZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
Created On :   2024-05-20 04:47:44.0