पहले वोट फिर हल्दी की रस्म
जिला पंचायत सतना के आजीविका मिशन में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर रोशनी पटेल ने अपने विवाह की हल्दी रस्म से पहले मतदान को प्राथमिकता दी।उन्होंने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सतना क्रमांक 09 में विधान सभा मैहर के मतदान केन्द्र 221 में पहले पहुंच कर अपना मतदान किया।रोशनी पटेल की शादी मतदान दिवस को 26 अप्रैल को है।रोशनी पटेल का कहना है कि लोकतत्र का उत्सव अपने सामाजिक उत्सव से कही बढ़कर है।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर विवाह वाले घरों के मतदाताओं को बिना लाइन में लगे वोटिंग की सुविधा दी है और फर्स्ट हाफ में वोटिंग की अपील की है।इसलिए उन्हे समय निकाल कर मतदान करने में कोई असुविधा नहीं हुई।रोशनी पटेल ने ऐसे सभी विवाह वाले घरों के मतदाताओं से समय निकाल कर अपना मतदान आवास्यक रूप से करने की अपील की है।
सतना की #RoshniPatel ने अपने विवाह की हल्दी रस्म से पहले मतदान को प्राथमिकता दी। उन्होंने मैहर के #मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट डाला।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 26, 2024
.
.#Satna #MadhyaPradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #2ndPhase #Phase2Voting pic.twitter.com/bdaDAlY8Wr
Created On :   2024-04-26 06:55:51.0