दोपहर तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पं. बंगाल में हुई। यहां 66.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम 29.93 फीसदी वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 59.63, झारखंड में 56.42, तेलंगाना में 52.34, आंध्र प्रदेश में 55.49, यूपी में 48.41, ओडिशा में 52.91, बिहार में 45.23 और महाराष्ट्र में 42.35 फीसदी वोटिंग हुई।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ आंध्र प्रदेश की सभी 175 और ओडिशा की 28 सीटों पर हो चुनाव में दोपहर एक बजे तक 55.49 और 52.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 

Created On :   2024-05-13 10:59:44.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story