ओडिशा के पुरी में ईवीएम हुई खराब, बिना मतदान किए वापस लौट रहे मतदाता
छठे चरण में ओडिशा की पुरी सीट के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम काम नहीं कर रही है। इस मामले पर बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने कहा, "ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा।" वहीं ईवीएम के न चलने की वजह से कई लोग बिना मतदान किए ही वापस चले गए।
#WATCH पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, "ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा..." pic.twitter.com/23xhlFDGBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
VIDEO | "Machine (EVM) is not working. Higher authorities have been contacted. It's a long process. Mock polling will be done again before actual voting starts again. It will take time. People are disappointed a bit and returned home, they will come again, " says Returning… pic.twitter.com/GjzshANtry
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
Created On :   2024-05-25 03:47:39.0