रामलला की प्रतिमा की विशेष परिधान

आपको बता दें रामनवमी के विशेष मौके पर पीले पीतांबर रंग की रामलला की विशेष परिधान डिजाइन की गई है,इसमें खादी और हैंडलूम से बनाया गया है। परिधान को तैयार करने में वैष्णो संप्रदाय के प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है। गोल्ड और सिल्वर धागों का इस्तेमाल हुआ है।

रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मीडिया बताया कि अलग-अलग दिन के हिसाब से रामलला के लिए अलग-अलग रंग के परिधान निर्धारित किए गए हैं।  रामलला की प्रतिमा को सोमवार को सफेद रंग ,मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को लाल रंग के परिधान पहनाए जाते हैं।

Created On :   2024-04-17 07:05:16.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story