Jabalpur News: देश के टॉप-100 कॉलेजों में शामिल हुआ शहर का शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय

Jabalpur News: देश के टॉप-100 कॉलेजों में शामिल हुआ शहर का शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय

Jabalpur News: नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने पहली बार देश के आयुर्वेद कॉलेजों की ग्रेडिंग करते हुए रैंकिंग प्रदान की है, जिसमें गौरीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को टॉप-100 आयुर्वेद संस्थानों में जगह मिली है। कॉलेज को 55.25 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिसके बाद देश में 98वीं रैंक दी गई है, वहीं ग्रेडिंग में बी ग्रेड मिला है। इस सूची में मप्र से कुल 8 कॉलेजों को जगह मिली है, जिसमें भोपाल के शा. आयुर्वेद कॉलेज को 37वीं रैंक के साथ ए ग्रेड, शा. आयुर्वेद कॉलेज इंदौर को 89 रैंक के साथ बी ग्रेड के अलावा भोपाल के दो निजी आयुर्वेद कॉलेजों को क्रमश: 59 व 81वीं रैंक, इंदौर के एक निजी आयुर्वेद कॉलेज को बी ग्रेड के साथ 76वीं रैंक, बैतूल और मंदसौर के एक-एक निजी कॉलेज को क्रमश: 112 व 119वीं रैंक के साथ सी ग्रेड दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रक्रिया में उन कॉलेजों को ही शामिल किया गया, जिन्हें तीन वर्षों से निरंतर शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश मिल रहे हैं। एनसीआईएसएम की टीम ने 2 माह पहले आयुर्वेद कॉलेजों का निरीक्षण किया था।

Created On :   2024-10-29 11:36:12.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story