Shahdol News: 9 साल से बन रही 73 किलोमीटर हाइवे निर्माण में अभी भी लेटलतीफी हावी
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-10-22 10:45:43.0
Shahdol News: एक हाइवे ऐसी भी है, जिसका निर्माण 9 साल से हो रहा है और अब तक पूरा नहीं हुआ। बात एनएच-43 पर शहडोल से उमरिया के बीच 73 किलोमीटर हाइवे निर्माण की है। 2015 में मंजूर इस प्रोजेक्ट पर हाइवे का निर्माण तो 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए। यह अलग बात है कि सडक़ निर्माण यह हिस्सा ठेकेदार के उदासीन रवैये का ऐसा शिकार हुआ कि लोगों की परेशानी 9 साल बाद भी दूर नहीं हुई। सडक़ निर्माण में लगातार लेटलतीफी के बाद 16 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवे मंत्री नितिन गडक़ड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुई तो यह तय किया गया कि किसी भी स्थिति में सडक़ निर्माण का शेष काम दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाए।
Created On :   2024-10-22 10:45:43.0
Next Story