Panna News- डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से रहें सावधान: डॉ.एस.के. त्रिपाठी
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-10-16 08:06:23.0
Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा एडवाईजरी जारी करते हुए बताया गया कि मच्छर से फैलने वाले वाहक जनित रोग-मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए मच्छरों से बचाव व नियंत्रण हेतु जनभागीदारी व जनजाग्रति का होना आवश्यक है। वर्षाकाल में जगह-जगह पानी इकटठा हो जाने से उनमें मच्छरों की उत्पत्ति व वृद्धि होती है। ये मच्छर रोगी व्यक्ति को काटने पर संक्रमित हो जाते हैं व इन संक्रमित मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, रोग का प्रसार होता है।
यह भी पढ़े -डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से रहें सावधान: डॉ.एस.के. त्रिपाठी
Created On :   2024-10-16 08:06:23.0
Next Story