Jabalpur News: हर 3 कोच मेें होना चाहिए 1 टीटीई मगर 1 से ही काम चला रहा रेलवे

Jabalpur News: हर 3 कोच मेें होना चाहिए 1 टीटीई मगर 1 से ही काम चला रहा रेलवे

Jabalpur News: जबलपुर रेल मंडल से इन दिनों गुजर रहीं करीब डेढ़ सौ ट्रेनों में पर्याप्त टीटीई के न होने से जहाँ यात्रियों की सुविधा और संरक्षा में कमी आ रही है। वहीं ऐसे मामलों की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। रेलवे के नियमानुसार तो हर तीन कोच में एक टीटीई तो होना ही चाहिए, मगर रेल प्रशासन कई ट्रेनों को तो एक या दो टीटीई के भरोेसे ही चला रहा है। रेलवे के नए सिस्टम के अनुसार चलती ट्रेन में टीटीई को न सिर्फ टिकट की जाँच करनी है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का भी ध्यान रखना है, मगर संख्या की कमी के चलते टिकट की जाँच तक पूरी नहीं हो पाती, अन्य कार्यों काे पूरा करना कैसे संभव हो सकता है।

Created On :   2024-10-10 13:08:39.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story