माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं-स्पीकर
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-07-01 06:16:59.0
लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "सदन के बाहर कुछ सांसद आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं है।
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "सदन के बाहर कुछ सांसद आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं है।'' pic.twitter.com/1lSVZlgh3o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
Created On :   2024-07-01 06:16:59.0
Next Story