'पहली बार हमारे पास केरल से कोई प्रतिनिधि है'
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-06-07 09:10:07.0
बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दक्षिण भारत में एनडीए ने नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना को देखिए, वहां हाल ही में राज्य सरकारें बनी हैं। लेकिन लोगों का भरोसा पल भर में टूट गया और वे भ्रम से बाहर आ गए। उन्होंने कर्नाटक और तेलंगाना में एनडीए को स्वीकार कर लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को बधाई देना चाहता हूं...कई लोग जानते थे कि शायद हम कोई सीट नहीं जीत पाएंगे लेकिन हम इस लड़ाई में एकजुट होंगे...हम तमिलनाडु में भले ही एक सीट नहीं जीत पाए हों लेकिन जिस तेजी से एनडीए का वोट शेयर वहां बढ़ा है, वो साफ संदेश दे रहा है- कल में क्या लिखा हुआ है...केरल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया...पहली बार हमारे पास केरल से कोई प्रतिनिधि है।
Created On :   2024-06-07 09:10:07.0
Next Story