मंदिर निर्माण में खर्च हुए 700 करोड़ रुपये
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-02-14 14:31:21.0
अबू धाबी के नए बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की उंचाई 108 फीट, लंबाई 262 फीट और चौड़ाई 180 फीट हैं। इस विशाल हिंदू मंदिर के निर्माण कार्य में कुल 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मंदिर बनाने के लिए सिर्फ चूना पत्थरों और संगमरमर का प्रयोग किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आबू धाबी में मंदिर निर्माण कार्य के लिए 20,000 से ज्यादा पत्थर और 700 कंटेनरों से भरे संगमरमर को आयात किया गया था।
Created On :   2024-02-14 14:31:21.0
Tags
Next Story