बालाघाट पालेवार परिवार की 3 पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान
"टेम्स के तटों से लेकर पेरिस की सड़कों तक पीढ़ियों और महाद्वीपों को पार करते हुए शुभम पालेवार ने अपनी दादी को व्हीलचेयर के सहारे कराया मतदान ताकि बालाघाट एवं भारत में प्रगति और समृद्धि के साथ साथ स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सके
बालाघाट लोकसभा निर्वाचन मतदान केंद्र क्रमांक 215 शा.माध्यमिक शाला भटेरा चौकी में श्रीमती बेला पालेवार भटेरा चौकी उम्र 84 साल के साथ 03 पीढ़ियों के पारिवारिक सदस्यों द्वारा मतदान कर दिया मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश
पहली बार मतदान करने वाली सुश्री सृष्टि पालेवार उम्र 18 में उत्साह देखा गया श्रीमती बेला पालेवार 1957 से सभी निर्वाचनों में लगभग 67 वर्षो से मतदान करती आ रही है ज्ञात हो कि चलने फिरने में असमर्थ होने के पश्चात भी बेटा बहु एवं नाती पोतो के साथ मतदान किया
#LokSabhaElections2024: बालाघाट पालेवार परिवार की 3 पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान।..#Balaghat #Madhyapradesh #FirstPhaseElection #FirstPhaseVoting #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA pic.twitter.com/LhaDSr6GiR
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024
Created On :   2024-04-19 08:00:39.0