शहडोल में नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-04-19 06:08:11.0
प्रथम चरण की वोटिंग के बीच मध्यप्रदेश के शहडोल में ग्रामीणो ने चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीण चौडार नाला में पुल ना होने से नाराज हैं। वह लंबे समय से गांव में पुल की मांग को लेकर कार्यलयों के चक्कर लगा रहे थे। शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत गोडिन बूडा में बहिष्कार के चलते अभी तक केवल मात्र पांच वोट पड़े हैं।
#डिंडोरी में चुनाव बहिष्कार, सूना पड़ा मतदान केंद्र जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र लालपुर में पोलिंग बूथ सुना पड़ा हुआ है..#Dindori #Madhyapradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/Pz0xya0fcm
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024
Created On :   2024-04-19 06:08:11.0
Next Story