शहडोल सीट पर भाजपा की हिमाद्री सिंह 1 लाख 67 हजार मतों से आगे
शहडोल संसदीय सीट मतगणना के आठवें राउंड तक भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 1 लाख 67 हजार 446 मतों से आगे चल रही हैं। आठ राउंड की गणना पूरी होने के बाद भाजपा को 2 लाख 95 हजार 275 मत मिले। वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को को 1 लाख 27 हजार 829 मत मिले। तीसरे नंबर पर 1843 मतों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सिंह धुर्वे हैं। नोटा को 982 मत मिले।
99 प्रतिशत बैटरी पर कांग्रेस एजेंटों ने जताई आपत्ति
मतगणना के दौरान ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी पर जैतपुर विधानसभा के कांग्रेस एजेंटों ने आपत्ति दर्ज करवाई। मतगणना रुकवाकर बैटरी परसेंटेज की जांच करवाने की मांग रखी। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शहडोल तरूण भटनागर मतगणना रूकवाने की मांग यह कहकर खारिज कर दिया किया मतदान के दौरान बैटरी चार्ज हो रही थी, इसलिए कम नहीं हुई।
गर्मी का असर, खाली पड़े पंडाल
शहडोल संभागीय मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बनाए गए पंडाल पर गर्मी का असर दिखा। दोपहर 1 बजे तक पंडाल खाली रहे। कुछ कार्यकर्ता यहां पहुंचे भी तो पंडाल से बाहर पेड़ के छांव तले मतगणना से प्राप्त परिणाम सुनते रहे।
#शहडोल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 1 लाख 67 हजार वोटों से आगे..@BJP4India @BJP4MP #LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT pic.twitter.com/Tf2ucSyl37
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024
Created On :   2024-06-04 07:58:37.0