गुमला में पुलिस ऑब्जर्बर पर EC का एक्शन

झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच इलेक्शन कमिशन ने गुमला के पुलिस ऑब्जर्बर किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया है। EC ने यह कार्रवाई मीणा के बिना अनुमति के स्थान छोड़ने पर की है। अब मीणा की स्थान पर दूसरे आईपीएस को नियुक्ति की गई है। इस बात की जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार ने दी है। 

Created On :   2024-11-13 09:34:00.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story