बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए वोटिंग में धांधली के आरोप
बंगाल की हुबली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर वोटों की धांधली करने और ईवीएम मशीनों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया से कहा, "यहां पर वोटों की धांधली की जा रही है। खुलेआम वोटों की हेराफेरी हो रही है। पिछली बार यहां पर ईवीएम मशीन तोड़ी गई थी और ऐसी ही शिकायत मिली थी। इन्हें लगा कि मैं यहां नहीं आऊंगी। यहां लाइन में खड़े हुए सभी मतदाता फेक हैं।बता दें कि हुगली संसदीय क्षेत्र में आने वाली धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ केंद्र में लॉकेट चटर्जी और टीएमसी वर्कर्स के बीच बहुस हुई थी।
#WATCH हुगली, पश्चिम बंगाल: हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, "यहां पर वोटों की धांधली की जा रही है। खुलेआम वोटों की हेराफेरी हो रही है। पिछली बार यहां पर EVM मशीन तोड़ी गई थी और ऐसी ही शिकायत मिली थी। इन्हें लगा कि मैं यहां नहीं आऊंगी। यहां लाइन में… pic.twitter.com/ybKFc9ar9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
#WATCH पश्चिम बंगाल: हुगली लोकसभा में धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ केंद्र में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई। https://t.co/CXSYjxmKge pic.twitter.com/iYl7dihlqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
Created On :   2024-05-20 08:38:56.0