दोपहर 1 बजे तक 36.73 फीसदी वोटिंग, बंगाल से आगे निकला लद्दाख
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-05-20 08:31:32.0
चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पांचवे फेज में दोपहर एक बजे तक 36.73 फीसदी वोटिंग हुई है। बंगाल को पीछे छोड़ते हुए अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सबसे ज्यादा मतदान के मामले में पहले नंबर पर आ गया है। वहीं महाराष्ट्र में अभी भी वोटिंग की रफ्तार सबसे कम है। वहां 1 बजे तक सिर्फ 27.78 फीसदी ही मतदान हुआ है। इनके अलावा बंगाल में 48.41, यूपी में 39.55, झारखंड में 41.89, बिहार में 34.62, जम्मू-कश्मीर में 34.79 और ओडिशा में 35.31 फीसदी मतदान हुआ है।
वहीं ओडिशा की 35 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 35.31 फीसदी मतदान हुआ। वहीं झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट पर हो रहे उपचुनाव में क्रमश: 40.38 और 34.03 फीसदी मतदान हुआ।
Created On :   2024-05-20 08:31:32.0
Next Story