छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने साथ में डाला वोट
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-05-07 07:49:27.0
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कहीं लोग मतदान करने में सुस्ती दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में लोग बेहद उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा छत्तीसगढ़ में देखा गया जहां के बलरामपुर के सेमली मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाला।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zqbd7Rk3lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
वहीं गुजरात के नडियाद में दिव्यांग मतदाता अंकित सोनी से अपने पैर मतदान किया।
#WATCH खेड़ा, गुजरात: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया। pic.twitter.com/YibcwXP4dS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
Created On :   2024-05-07 07:49:27.0
Next Story