बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी बूथ प्रेसीडेंट के बीच झड़प
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ टीएमसी बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई। जिसके बाद धनंजय घोष ने कहा, "मैं भाजपा उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है। एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है। हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे।"
#WATCH मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/NIHhdlRDBR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
#WATCH जंगीपुर, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष ने कहा, "मैं भाजपा उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है... "एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है। हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत… https://t.co/AX7wnhQFMI pic.twitter.com/QikVtRNWHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
Created On :   2024-05-07 03:12:29.0