मोईन और वोक्स लौटे पवेलियन
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2023-10-26 10:51:37.0
महज 85 रनों पर पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की पारी संभालने की कोशिश कर रहे मोईन अली को अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ही ओवर में कसुन रजिथा ने क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। मोईन अली 15 गेंदों में 15 रन और वोक्स बिना खाता खोले आउट हुए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 26 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 123 रन है।
Created On :   2023-10-26 10:51:37.0
Next Story