झारखंड में 7000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी हुए तैनात
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-01-30 11:34:30.0
सीए हेमंत सोरेन के राजधानी दिल्ली के आवास में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से की जा रही छानबीन के चलते झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णणन ने मंगलवार को शीर्ष सरकारी अफसरों के साथ मीटिंग की। जिसमें प्रदेश में सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की पुष्टि एक शीर्ष अधिकारी ने की है। पीटीआई भाषा को दिए इंटरव्यू में पुलिस के महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राजभवन में राज्यपाल ने मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अविनाश कुमार के साथ ही कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 7,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।"
Created On :   2024-01-30 11:34:30.0
Next Story