इजराइल को ईरान का संदेश
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर पूरी दुनिया दो हिस्सों में बंटती हुई नजर आ रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे कई देश इजरायल के समर्थन में खुलकर आ गए हैं। जबकि हमास के समर्थन में अरब देश आते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमास-इजरायल युद्ध को लेकर ईरान की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। ईरान ने इजरायल को खुलतौर पर चेतावानी दी है। ईरान की ओर से कहा गया है कि इजरायल हमास पर हमला बंद करें नहीं तो तीसरे मोर्चे के लिए खुद को तैयार रखें।
यह बात तब सामने आई जब ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान लेबनान दौर पर हैं। ईरानी विदेश मंत्री बीते दिन (12 अक्टूबर) लेबनान पहुंचे। जहां उन्होंने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने इजरायल पर कड़ा रुख अपनाया। इजरायल-हमास युद्ध के बीच लेबनान ने भी दक्षिणी इजरायल पर गोला बारुद से हमला किया था। जिसको लेकर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिण इजरायल पर अपनी पूरी फौज उतार दी थी।
Created On :   2023-10-13 08:44:04.0