डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन ने पारी को संभाला
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2023-10-02 11:47:52.0
24 रनों पर पहला झटका लगने के बाद डेवोन कॉनव और कप्तान केन विलियमसन ने संभाला। दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। इसी बीच कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले विलियमसन ने 37 रनों की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। वहीं कॉन्वे ने शानदार 78 रन बनाए।
Created On :   2023-10-02 11:47:52.0
Next Story