कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आंकड़ों की स्पीड को लेकर उठाए सवाल
हरियाणा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच इलेक्शन कमीशन काफी चर्चा में है। आंकड़ों के देरी से आने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस को लेकर कांग्रेस सांसद और दलित नेता कुमारी शैलजा ने भी सवाल उठाते हुए कहा- सरकार तो कांग्रेस ही बनाएगी। वोटों की गिनती के दौर चल रहे हैं। मैं बीजेपी से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है। लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था। ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है।
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says," Congress will make the government. Rounds of counting of votes are underway. to BJP, I would like to say that everyone should have patience. I can't understand why the data is coming so slowly. It wasn't so in Lok… pic.twitter.com/yJIbZIVead
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Created On :   2024-10-08 07:24:01.0