वंदे भारत के जैसी बनेगी चालीस हजार रेल बोगियां

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने कहा कि रेल में यात्रा करने वालों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40 हजार रेल डिब्बों को वंदे भारत रेल के जैसे उच्च मानकों में बदला जाएगा। 

वहीं वित्त मंत्री ने रेलवे-इंफ्रा पर कहा कि बीते 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी कर दी गई है। साथ ही देश में 1000 से अधिक नए एयर क्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये खर्च आएगा, जिसके लिए खर्च में 11 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है। 

Created On :   2024-02-01 06:21:09.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story