बंगाल में बवाल, भीड़ ने तालाब में फेंकी ईवीएम, जादवपुर में भड़की हिंसा

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पं. बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले चरणों की तरह ही इस चरण में भी बंगला में वोटिंग के दौरान बवाल देखने को मिला। यहां की दक्षिण 24 परगना संसदीय क्षेत्र में आने वाले कुलतली में लोगों की भीड़ अचानक किसी बात को लेकर गुस्सा गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ जबरदस्ती पोलिंग बूथ में घुस गई और ईवीएम मशीन को उठाकर पास के तालाब में फेक दिया। इससे मतदान प्रक्रिया बीच में ही रुक गई है।

इस घटना की जानकारी खुद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और दस्तावेजों को लूट लिया गया। भीड़ ने 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। सेक्टर अधिकारी को नए कागजात और ईवीएम देने की व्यवस्था की जा रही है।

वहीं, राज्य के जादवपुर संसदीय क्षेत्र के सतुलिया में भी हिंसा होने की खबरें सामने आई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह यहां भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगे। जिसके बाद यहां हिंसा और बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक इलाके में देसी बम पाए जाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई।

Created On :   2024-06-01 07:47:09.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story