भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

पहले पावरप्ले में भारतीय तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की इस मुकाबले में शुरुआत बेहद ही खराब रही है। जिसके बाद डेरिल मिचेल (130 रन) और रचिन रविंद्र (75 रन) की जोड़ी ने डेढ़ सौ रनों की तूफानी साझेदारी कर न्यूजीलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। लेकिन 10 अंतिम ओवरों में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए महज 53 रन खर्च करके न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम की पारी महज 273 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Created On :   2023-10-22 12:39:35.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story