जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17% वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा

जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में दोपहर 1 बजे तक 41.17% वोटिंग हुई है। अनंतनाग में 37.90%, डोडा में 50.81%, किश्तवाड़ में 56.86%, कुलगाम में 39.91%, पुलवामा में 29.84%, रामबन में 49.68%, शोपियां में 38.72% मतदान हुए हैं।



Created On :   2024-09-18 08:40:53.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story