ग्वालियर पुलिस ने व्यवस्था की पूरी तैयारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर SP राजेश सिंह चंदेल ने कहा, "मतगणना को लेकर ग्वालियर पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। शहर में भी हमने कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो।"

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा, "तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षाबलों की तैनाती चल रही है, अंदर की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि हो गई है। 3 टियर सुरक्षा के प्रावधान किए गए हैं।"

छतरपुर एसपी अमित सांघी ने कहा, "मतगणना के मद्देनजर पुलिस बल को सुबह 4 बजे से तैनात कर दिया जाएगा। मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय से काफी बल आवंटित हुआ है, जिसको हमने मतगणना स्थल पर 3 स्तरीय व्यवस्था के तहत तैनात किया है। ट्रैफिक की व्यवस्था भी की गई है। मतगणना स्थल के सामने 'नो-व्हीकल जोन' बनाया गया है।"

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा की गई है। वीडियो इंदौर के नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र से है।

Created On :   2023-12-02 14:50:22.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story