आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को लेकर की बड़ी घोषणा
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा, "आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।"
इसके साथ ही उन्होंने महिला कल्याण लेकर किए गए सरकार के कामों को गिनाया। वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम आवास के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं। साथ ही 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सिन भी लगाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है. देश में लखपति दीदी योजना के तहत 1 करोड़ लखपति दीदी हो चुकीं हैं। इसका लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का टारगेट रखा गया है। मध्यम वर्ग और किसानों के लिए उन्होंने कहा कि, मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान लॉन्च किया जायेगा और 1 करोड़ सोलर पैनल हाउसहोल्ड को मुफ्त बिजली देने की सरकार की स्कीम गेमचेंजर साबित होगी। पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसान लाभांवित हुए।
Created On :   2024-02-01 06:12:53.0