रुझानों में कांग्रेस आगे

मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 89 और बीजेपी 81 सीटों पर आगे नजर आ रही है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट है।

मध्य प्रदेश विधानसभा सीटों के रुझान

भाजपा - 81

कांग्रेस- 89

एसपी - 0

अन्य- 5

  • दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं
  • इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे
  • छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे
  • दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर आगे
  • ग्वालियर के दो सीटों बीजेपी आगे
  • राघौगढ़ में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह आगे

इस बार के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से पार्टी के सभी प्रमुख नेता और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी पार्टी के आलाकमान और स्थानीय नेताओं ने एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ जमकर चुनावी रैली और जनसभाओं को संबोधित किया। अब फैसले की घड़ी है। राज्य में इस बार 77.15 फीसदी वोटिंग हुई है। 2018 के चुनाव में 75.49% वोटिंग हुई थी। 230 सीटों के लिए कुल 2,533 प्रत्याशी की किस्मत अब ईवीएम से खुलने वाली है।

जबलपुर मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया

वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मतगणना केंद्र पर ईंट-दीवार से सुरक्षित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया।

अनूपपुर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में निर्धारित समय से डाक मत पत्रों की गिनती प्रारंभ हो गई है।

सतना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सतना में कड़ी सुरक्षा के बीच सतना -मैहर जिलों की 7विधानसभा सीटों की मतगणना हो चुकी है शुरू। सुबह 5 बजे से मतगणना स्थल पहुचे अधिकारी कर्मचारी।

Created On :   2023-12-03 03:17:53.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story