Anuppur News:: ओपीएम हादसा, सोडा फैक्ट्री से महीने में 25 दिन गैस लीकेज

Anuppur News:: ओपीएम हादसा, सोडा फैक्ट्री से महीने में 25 दिन गैस लीकेज

Anuppur News: ओपीएम (ओरिएंट पेपर मिल) की बरगवां स्थित सोडा फैक्ट्री से क्लोरीन गैस के रिसाव का मामला मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान भी उठा। कलेक्टर की अनुपस्थिति में जनता की समस्याओं को सुन रहे जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा को बरगवां के प्रभावितों ने बताया कि ओपीएम की सोडा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पुराने और जर्जर हो चुके उपकरणों से उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इन खराब हो चुके उपकरणों की वजह से महीने में करीब 15 से 25 दिन गैस का रिसाव होता है। गैस रिसाव की मात्रा कम होने के कारण लोगों में दुष्प्रभाव नहीं देखा जाता। बीते 21 सितंबर को ऐसे ही उपकरण से गैस का लीकेज हुआ और 50 से ज्यादा लोगों की जान जोखिम में पड़ गई। प्रभावितों ने लिखित आवेदन देते हुए गैस लीकेज मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।

Created On :   2024-09-26 09:51:15.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story