Seoni News: दो माह से सब्जियों के दामों में नहीं हो रहा ज्यादा परिवर्तन, बिगड़ रहा गृहणियों का बजट

Seoni News: पिछले दो माह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगी सब्जियों ने गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया है। आलम यह है कि खाने की थाली से चटनी गायब हो गई है। हरी धनिया, हरी मिर्च, लहसुन, प्याज व टमाटर की कीमतों ने सब्जी का तडक़ा लगाना भी मुश्किल कर रखा है। भाजियों तक के दाम लाल हो रखे हैं। महंगी सब्जियों से परेशान गृहणियां थाली में चटनी, सब्जी की कटौती को मजबूर हैं, साथ ही उनके द्वारा सब्जी के विकल्प भी तलाशे जाने लगे हैं। फुटकर मंडियों में हरा धनिया दो सौ रुपए किलो बिक रहा है। लहसुन के तेवर लंबे समय से कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसकी कीमत 400 रुपए प्रति किलो पर टिकी हुई है। चार-पांच माह से लौकी की कीमत 40 रुपए किलो पर अटकी हुई है।

Created On :   2024-09-25 09:22:34.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story